गाजीपुर। थाना करण्डा पुलिस द्वारा अवैध रुप से अर्जित की गयी भूमि लगभग 06 बिस्वा भूमि (कीमत लगभग 11,75,000) को सोमवार को कुर्क किया गया।
पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में जनपद में माफियाओं के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के अन्तर्गत 19.07.21 को अपर पुलिस अधीक्षक नगर व क्षेत्राधिकारी नगर की उपस्थिति व कुशल पर्वेक्षण मे गाजीपुर प्रशासन व थाना करण्डा पुलिस द्वारा गोतस्कर संतोष कुमार यादव पुत्र रामायन यादव नि0 ग्राम बक्सा थाना करण्डा द्वारा अपनी माता प्रमिला देवी के नाम से ग्राम सभा बक्सा मे स्थित गाटा संख्या 88,89,व 91 के रकबा 0.305 हेक्टेयर मे से अंश मुताबिक रकबा 0.0761 हेक्टेयर (अनुमानित मूल्य-11,75,000 रुपये ) को धारा 14(1) गैगेस्टर एक्ट मे कुर्क किया गया। कार्यवाही करने वाली पुलिस टीम में क्षेत्राधिकारी नगर, थानाध्यक्ष करण्डा अजय कुमार पाण्डेय, उ0नि0 अनिल कुमार पाण्डेय, उ0नि0 विनोद कुमार तिवारी, उ0नि0 अशोक कुमार मिश्रा व राजस्व टीम में तहसीलदार सदर, नायब तहसीलदार सदर, राजस्व निरीक्षक शिवा जी सिंह, हल्का लेखपाल निशांत पाठक आदि मौजूद रहे।