चोरी के मामले में फरार चल रहे अभियुक्त को पुलिस ने धर दबोचा

चोरी के मामले में फरार चल रहे अभियुक्त को पुलिस ने धर दबोचा

रेवतीपुर (गाजीपुर)। चोरी के मामले में फरार चल रहे अभियुक्त को पुलिस ने शुक्रवार को टौगा गांव स्थित काली मंदिर के पास से देर रात धर दबोचा।

ज्ञात हो कि थाना क्षेत्र के टौगा गांव में 1 महीने के भीतर दो चोरी हुई थी जिसमें एक युवक खिलाफ नामजद तहरीर दी गई थी। पुलिस युवक की सरगर्मी से तलाश कर रही थी। पुलिस को मुखबिर की सूचना पर कन्हैया उर्फ केता उपाध्याय को गांव के ही काली मंदिर से देर रात गिरफ्तार कर लिया गया। उसके पास से ₹   2900 नगद बरामद हुआ। ड्स सम्बन्ध में थानाध्यक्ष राजेश बहादुर सिंह ने बताया कि युवक की तलाश लगातार की जा रही थी। मुखबिर की सूचना पर उसको गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया। उसके खिलाफ गांव में हुए लगातार दो चोरियों में नामजद तहरीर मिला था। पूछताछ में उसने अपना जुर्म कबूल कर लिया। उसने बताया कि गांव के ही विजय कुमार उपाध्याय तथा गजानन के यहां हमने ही चोरी किया था। उसके खिलाफ सोनभद्र के अनपरा में भी चोरी के मुकदमे दर्ज है तथा वह जेल भी जा चुका है। उसके पास से 2900 नगद बरामद किया गया। गिरफ्तार करने वाली टीम में एस आई कृष्ण कुमार उपाध्याय तथा कांस्टेबल मृदुल त्रिपाठी थे।