नगसर । लोकसभा चुनाव को सकुशल सम्पन्न कराने व क्षेत्र में शांति सद्भाव बनाए रखने के लिए शासन प्रशासन द्वारा रविवार को स्थानीय थाना क्षेत्र के पियजुआ से लेकर नगसर,अवन्ति, विशुनपुरा गोहन्दा सहित दर्जनों गांवों में सी आई एस एफ के 391 इन सी एल सिंगरौली मध्यप्रदेश सहायक उ0 नि0 आर एन यादव प्लाटून कमाण्डर प्रधान आरक्षक व आरक्षक के साथ सी ओ जमानिया अनूप कुमार सिंह व थानाध्यक्ष नगसर सन्तोष कुमार राय ने पैदल रुट मार्च किया और लोगो को शांति सद्भाव का आश्वासन दिया। वंही सुहवल थाना के ढ़ढ़नी बाजार सहित गांव में भी पैदल रूट मार्च करते हुए चण्डी माता मंदिर तक गए।