
गाजीपुर। कोतवाली पुलिस को आज दिनांक 01.05.2025 को थाना कोतवाली क्षेत्रान्तर्गत प्रकाश टॉकीज के पास एक लगभग 02 वर्ष का अज्ञात बच्चा मिला है। बच्चे के परिजनों के बारे में अभी तक कोई जानकारी नहीं मिल पाई है।
पुलिस बच्चे के परिवारजनों की तलाश में जुटी है और आमजन से अपील करती है कि यदि किसी व्यक्ति को इस बच्चे के संबंध में कोई भी जानकारी हो, तो कृपया निम्नलिखित नंबरों पर संपर्क करने का कष्ट करें:
* थाना कोतवाली: 9454403456
* क्षेत्राधिकारी नगर: 9454401622
* मीडिया सेल: 9454403469
पुलिस मीडिया सेल
जनपद गाजीपुर