जमानियां। नगर स्थित बलुआ घाट के पास श्री राम जानकी मंदिर में देर शाम को भगवान श्री राम व लक्ष्मण की मूर्ति टूटी हुई अवस्था में मिली। जिसकी लिखित सूचना कोतवाली पुलिस को दी गई। प्रकार जानकारी के अनुसार पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई है ।
वही इस तरह की घटना को लेकर लोगो द्वारा आपस में तरह तरह की चर्चाएं की जा रही है।
इस संबंध में मंदिर के पुजारी विनायक उपाध्याय ने बताया कि शुक्रवार की शाम में मंदिर के पास मैं किसी कार्यवश चला गया। उसी दौरान मेरे मामा देवानंद तिवारी मंदिर में कुंडी लगाकर गंगा जल लेने के लिए घाट पर चले गए। वापस आने पर मंदिर की कुंडी खोलकर अंदर गए। तो दृश्य देख कर दंग रह गए मंदिर में प्रतिष्ठित संगमरमर निर्मित प्राचीन मूर्ति कई हिस्सों में टूट कर नीचे गिरी हुई थी। तो उन्होंने कोतवाली पुलिस को सूचना दी। मंदिर के आस के लोगो का यह भी मानना है कि यह कृत्य उपद्रवी बंदरो का भी हो सकता है क्युकी यहां हमेशा पुजारी के साथ बहुत से लोगो का आना जाना लगा रहता है। इसके बाद भी इस तरह की घटना होजाना समझ से परे है। इस संबंध में मौके पर उपजिलाधिकारी अभिषेक कुमार ,तहसीलदार देवेंद्र यादव,कोतवाली प्रभारी श्याम जी यादव द्वारा जांच की गई और अज्ञात कारणों से मंदिर में मूर्ति टूटी पाई गई है । उन्होंने यह भी बताया की कुंडी लगी हुई थी। इसके बाद भी मूर्ति का टूट जाना सबको अचरज में डाले हुए है। जांच की जा रही है।