सुरक्षा के मद्देनजर पुलिस का नगर में पैदल मार्च

सुरक्षा के मद्देनजर पुलिस का नगर में पैदल मार्च

गाजीपुर के जमानियां कोतवाली प्रभारी निरीक्षक श्याम जी यादव सुरक्षा के मद्देनजर बुधवार की शाम एन एच 24 सड़क होते नगर में पैदल मार्च किया। तथा व्यापारियों से बातचीत की। एवं संदिग्ध युवकों को भी रोक कर तलाशी ली गई। बताया जाता है। की सुरक्षा व कानून व्यवस्था को मजबूत बनाए रखने के लिए पुलिस अधीक्षक गाजीपुर के निर्देश का पालन करते हुए। कोतवाली प्रभारी श्याम जी यादव को बुधवार की शाम स्टेशन बाजार से लेकर नगर कस्बा बाजार सहित सार्वजनिक स्थलों, बस अड्डों के आसपास पुलिस को सुरक्षा के लिए तैनात रखा गया उसकी जांच के लिए पैदल मार्च किया गया। बुधवार शाम के समय कोतवाली प्रभारी श्याम जी यादव ने पुलिस बल के साथ नगर कस्बा, दुर्गा चौक, स्टेशन बाजार के गांधी चौक, दुरहिया मोड़ तक पैदल मार्च निकाला। इस दौरान व्यापारियों से भी सुरक्षा को लेकर बातचीत की गई। बाजार व एन एच 24 सड़क पर बाइकों पर घूम रहे संदिग्ध युवकों की तलाशी ली गई। उन्हें चेतावनी दी गई। कोतवाली प्रभारी श्याम जी यादव ने बताया कि सुरक्षा के मद्देनजर बाजार सहित चौक चौराहों के पास तैनात पुलिस कर्मियों की चौकसी बढ़ाई गई है। तथा कोतवाली में सुरक्षा की दृष्टिगत गणमान्य लोगों के साथ बैठक कर आपसी सौहार्दपूर्ण बनाए रखने तथा पुलिस-प्रशासन का सहयोग करने की अपील की गई। वहीं आते जाते राहगीरों एवं गणमान्यों से विचार विमर्श किया गया। 

उन्होंने बताया कि पैदल मार्च का उद्देश्य उत्पात मचाने वाले असामाजिक तत्वों में दहशत पैदा करना है। नगर में कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए सभी चौराहों पर रात्रि समय पुलिस कर्मी तैनात किए गए है। कोतवाली पुलिस के द्वारा सुरक्षा व्यवस्था के पुख्ता इंतजाम किया गया है।