गणतंत्र दिवस को सकुशल मनाने के लिए पुलिस ने निकाला रुट मार्च

गणतंत्र दिवस को सकुशल मनाने के लिए पुलिस ने निकाला रुट मार्च

जमानियां। किसान बिल आंदोलन के विरोध और गणतंत्र दिवस दिवस को देखते हुए सोमवार कि शाम पुलिस अधीक्षक ग्रामीण के नेतृत्व में पुलिस ने नगर के रूट मार्च किया। इस दौरान शांति व्यवस्था बनाए रखने में सहयोग देने और किसी के बहकावे में न आने की अपील रखने की अपील आम लोगों से की गई। चेतावनी भी दी गई कि अगर किसी ने शांति भंग करने की कोशिश की तो उसके विरुद्ध कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण अनिल ओझा ने बताया कि किसान के विरोध और गणतंत्र दिवस पर शांति व्यवस्था के लिए सोमवार को रूट मार्च निकाला गया। रूट मार्च कोतवाली से होते हुए नगर के लोदीपुर‚ कस्बा बाजार‚ दुरहिया‚ पाण्डेय मोड़‚ स्टेशन बाजार सहित बड़ेसर गांव आदि तक निकाला गया। इस दौरान लोगों को संदेश दिया गया कि वह किसी के बहकावे में आकर गलत कदम नहीं उठाएं। उनके ऐसा करने से नगर की शांति भंग हो सकती है। जो भी आपसी भाईचारा को बिगाड़ने का प्रयास करे उसे नकार दें और ऐसे लोगों को कानून के हवाले कर दें। इस दौरान एसडीएम शैलेन्द्र प्रताप सिंह‚ सीओ हितेन्द्र कृष्ण‚ कोतवाल राजीव कुमार सिंह‚ वरिष्ठ उपनिरिक्षक मंशाराम गुप्ता‚ मंजर अब्बस आदि मौजूद रहे।