नदी में छलांग लगाने पहुंची महिला को पुलिस ने बचाया

नदी में छलांग लगाने पहुंची महिला को पुलिस ने बचाया

ज़मानियां। स्थानीय थाना क्षेत्र के ग्राम हेतिमपुर के पास स्थित पक्का गंगा सेतु पर बुधवार की दोपहर 2 बजे के करीब 28 वर्षीय महिला ने सेतु से गंगा नदी में छलांग लगाने का प्रयास किया लेकिन पुलिस की सक्रियता ने युवती को बाल-बाल बचा लिया। पुछताछ के बाद महिला को परिजनों के हवाले कर दिया गया।

क्षेत्र के ग्राम हमीदपुर निवासी महिला को परिजनों का डांट फटकार इस कदर बुरा लगा की वह सीधे गंगा सेतु से छलांग लगाकर कर आत्महत्या करने पहुंच गयी। सेतु के पास ही पिकेट ड्यूटी पर तैनात पुलिसकर्मी अश्वनी कुमार की नजर छलांग लगाने के लिए तैयार महिला पर पड़ी तो वह बचाने के लिए आवाज लगाते हुए दौड़ पड़ा तथा उस महिला को आत्महत्या करने से बचा लिया। पुलिस महिला को कोतवाली ले आयी तथा परिजनों को सूचित कर उन्हे भी कोतवाली बुलवायी। इस संबंध में कोतवाल राजीव कुमार  सिंह ने बताया कि महिला की शादी मुगलसराय के पास हुई और वर्तमान समय में वह अपने माइके मे रह रही है। महिला अपने पति के यहां जाने कि बात कह रही है। जिसको लेकर परिजनो से कुछ कहा सूनी हुई और महिला सेतु से छलांग लगा कर आत्महत्या करने जा पहुंची। जिसे समझा बुझा कर परिजनों के हवाले कर दिया गया है और हिदायत दी गयी है कि इसकी पुर्नरावृत्ति न हो। ऐसा होने पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी।