गाजीपुर। आगामी दुर्गा पूजा, दशहरा व दीपावली त्यौहारों को देखते हुए भुड़कुड़ा पुलिस ने क्षेत्राधिकारी बलराम के नेतृत्व में भुड़कुड़ा कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत अलीपुर मंदरा में बलवा ड्रिल किया। इस दौरान स्थानीय पुलिस के साथ पुलिस लाइन से आए प्रतिसार निरीक्षक उमाकांत त्रिपाठी द्वारा बलवा ड्रिल का अभ्यास कराया गया। जिसमें आईटीआई अवधराज व भोलानाथ यादव ने दंगा होने पर उस पर नियंत्रण करने के गुर सिखाए। बताया कि इसमें एलआईयू सहित सिविल पुलिस, घुड़सवार पुलिस, फायर ब्रिगेड, आंसू गैस, लाठी पार्टी, फायरिंग पार्टी, रिजर्व पार्टी, प्राथमिक उपचार सहित वीडियोग्राफर की भूमिका महत्वपूर्ण होती है। इस दौरान पुलिस द्वारा अभ्यास किया जाता देख लोगों को लगा कि सच में कोई घटना घटित हो गई है। हालांकि बाद में अभ्यास का पता चलने पर सभी ने राहत की सांस ली। इस दौरान आंसू गैस के साथ ही रबर बुलेट, वॉटर कैनन आदि चलाने का अभ्यास किया गया। इस मौके पर पीटीआई दीपक गोंड, कोतवाल तारावती यादव, सर्वानंद सिंह, काली सिंह, राहुल मिश्रा, रवि राय, सोनू, मंगरु, प्रियांशु, जीतू यादव, संजय कश्यप, सचिन, अनीस आदि रहे।