
जमानिया। विकासखंड में रिक्त ग्राम देवा बैरनपुर में ग्राम प्रधान पद व अन्य ग्रामों में 27 ग्राम पंचायत सदस्य पद लिए शनिवार को मतदान शांतिपूर्ण ढंग से सम्पन्न हो गया। इस दौरान 50 प्रतिशत ही मतदान हुए। मतदान के दौरान शांति ब्यवस्था बनाने के लिए पुलिस लगातार चक्रमण कर रही है।
कोतवाली प्रभारी रवीन्द्र भूषण मौर्य पूरी पुलिस टीम के साथ ग्राम जीवपुर, मतसा ,मंझरिया, देवा बैरनपुर, चक मेदनी नंबर एक मतदेय स्थलों का भ्रमण कर शांति व्यवस्था कायम करने में जुटे रहे। आरओ दिलीप शुक्ला ने बताया कि पचास प्रतिशत मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया। मतदान शांतिपूर्ण व निष्पक्ष ढंग से सम्पन्न हुआ। मतगणना 14 जून की सुबह 8 बजे से कार्य समाप्ति तक होगा। इसके लिए 24 पोलिंग पार्टी बनायी गयी थी और एक पोलिंग पार्टी में करीब 4 लोग है। इसके साथ ही पांच एआरओ‚ चार सेक्टर मजिस्ट्रेट‚ एक जोनल मजिस्ट्रेट को भी तैनात किया गया था। मतदान के दौरान बारिश होने से कुछ परेशानी हुई लेकिन इससे मतदान में कोई फर्क नही पड़ा।