तेज ऑधी-पानी से विद्युत सप्लाई व आवागमन बाधित

तेज ऑधी-पानी से विद्युत सप्लाई व आवागमन बाधित

जमानियाँ। अचानक मंगलवार की दोपहर तापमान गिर जाने से तेज बारिस व आँधी से लोगों को ऊमस भरी गर्मी से राहत तो मिली लेकिन कई जगह पेड़ गिर जाने से आवागमन व विजली व्यवस्था ठप हो गई तथा तेज आंधी पानी से घरों पर रखे टिन सेड उड गए तो वही आम के बगीचों में आम की फसल गिरने से किसानों को भारी नुकसान भी हुआ।

स्थानीय स्टेशन बाजार स्थित पुलिस चौकी के पेड़ गिर जाने से विजली सप्लाई बाधित हो गई। राष्ट्रीय राजमार्ग 24 पर भगीरथपुर मलसा बैरनपुर आदि कई जगहों पर पेड़ गिर जाने के कारण राष्ट्रीय राजमार्ग अवरुद्ध हो गया। ग्रामीणों ने तत्परता दिखाते हुए पेड़ की टहनियों को काटकर आवागमन शुरू कराया।