तेज ऑधी-पानी के साथ ओला गिरने से विद्युत सप्लाई बाधित

तेज ऑधी-पानी के साथ ओला गिरने से विद्युत सप्लाई बाधित

जमानियाँ। गुरुवार को त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव सम्पन्न होने के बाद रात करीब 11 बजे मौसम ने करवट बदला और तेज ऑधी – पानी के साथ ओले गिरने लगे। तेज ऑधी – पानी व ओला गिरने से सोये हुए लोग जग गये। संयोग अच्छा था कि चुनाव सम्पन्न होने के बाद मौसम खराब हुआ।

ओला गिरने से आम के फसल पर बुरा असर पड़ा तथा आम किसानों के माथे पर बल पड़ गया। करीब 45 मिनट ओला गिरने से जन जीवन अस्त ब्यस्त हो गया। ऑधी आते ही कस्बा बाजार सहित स्टेशन बाजार की बत्ती गुल हो गई। बडेसर के पास पोल टुट जाने से शुक्रवार की शाम 6 बजे तक सप्लाई नही हो पाई वही कस्बा बाजार में 6 बजे विद्युत सप्लाई शुरु हुई तो पुनः फाल्ट से कुछ ही देर बाद विजली चली गई। विद्युत कर्मचारीयों ने बताया कि मरम्मत कार्य चल रहा है। सम्भवतः 8 बजे तक विद्युत सप्लाई शुरू हो जायेगी।