तेज ऑधी व पानी से विद्युत व्यवस्था चरमराई

तेज ऑधी व पानी से विद्युत व्यवस्था चरमराई

जमानियाँ। शनिवार की रात आई तेज ऑधी व पानी से जगह जगह पेड़ गिर जाने से जनजीवन अस्त ब्यस्त हो गया तथा विद्युत व्यवस्था पूरी तरह से लड़खड़ा गई। विजली न रहने से पानी के लिए लोग काफी परेशान हो गये।

तेज आधी व पानी की वजह से पेड़ गिरने के कारण स्टेशन बाजार फीड़र की लाइट रात में ही ठप हो गई। सुबह से ही विजली विभाग के कर्मचारीयों ने ग्रामीणों की मदद से पोल को सीधा कराकर तार को दुरूस्त किया। करीब 24 घंटे बाद शाम 6:15 बजे विजली चालू हो पाई तब लोगों ने राहत की सॉस ली।