अध्यक्ष जिला पंचायत निर्वाचन का समय सारिणी जारी

अध्यक्ष जिला पंचायत निर्वाचन का समय सारिणी जारी

गाजीपुर। जिला मजिस्ट्रेट/ निर्वाचन अधिकारी जिला पंचायत अध्यक्ष निर्वाचन, 2021 मंगला प्रसाद सिंह ने बताया है कि 15 जून,2021 के क्रम मे अध्यक्ष, जिला पंचायत, गाजीपुर का निर्वाचन समय सारिणी के अनुसार नाम निर्देशन का दिनांक व समय 26 जून 2021 पूर्वान्ह 11ः00 बजे से अपरान्ह 3ः00 बजे तक, नाम निर्देशन पत्रों की संवीक्षा का दिनांक व समय 26 जून, 2021 अपरान्ह 3ः00 से कार्य की समाप्ति तक, उम्मीदवारी वापस लेने का दिनांक व समय 29 जून 2021 पूर्वान्ह 11ः00 बजे से अपरान्ह 3ः00 बजे तक, मतदान का दिनांक व समय 03 जुलाई,2021 पूर्वान्ह 11ः00 बजे से अपरान्ह 3ः00 बजे तक, मतगणना का दिनांक व समय 03 जुलाई, 2021 अपरान्ह 3ः00 बजे से कार्य की समाप्ति तक कराया जाना है।

निर्वाचन हेतु निर्धारित तिथि से पूर्व तत्काल निर्वाचन सम्बन्धित विभिन्न व्यवस्थाएं की जानी है, जिसके क्रम मे अधिकारियों को तत्काल प्रभाव से एतद्द्वारा प्रभारी अधिकारी/सहायक प्रभारी अधिकारी नामित करते हुए निर्देशित किया जाता है कि सौपे गये दायित्वों का निर्वहन/ सम्पादन समयान्तर्गत करना सुनिश्ति करेंगे। प्रभारी अधिकारी राजेश कुमार, अपर जिलाधिकारी (वि0/रा0), 9454417648, सहायक प्रभारी अधिकारी समस्त उपजिलधिकारी, समस्त तहसीलदार अपने -अपने क्षेत्रान्तर्गत, कार्य की प्रकृति कानून एवं शान्ति व्यवस्था, प्रभारी अधिकारी गिरीश चन्द्र मौर्या, मुख्य चिकित्साधिकारी, 8005192658, सहायक प्रभारी अधिकारी उमेश कुमार, अपर मुख्य चिकित्साधिकारी, 8127502840, कार्य की प्रकृत औषधि किट/कोविड-19 व्यवस्था, प्रभारी अधिकारी भूषण कुमार, जिला विकास अधिकारी, 9454465242, सहायक प्रभरी अधिकारी दीपक जायसवाल, सब रजिस्ट्रार सदर, (लाइजेन आफिसर के रूप मे भी कार्य करेंगे) 9918789943, कार्य की प्रकृति प्रेक्षक व्यवस्था, प्रभारी अधिकारी अखिलेश जायसवाल, जिला सूचना विज्ञान अधिकारी, 9336822001, सहायक प्रभारी अधिकारी सतीश शर्मा, नेटवर्क फील्ड इंजीनियर, कार्यालय जिला सूचना विज्ञान, 9415887589, दिनेश चतुर्वेदी, कम्प्यूटर प्रोग्रामर, डी0आर0डी0ए0, 9453517946, कार्य की प्रकृति सूचना प्रेषण व्यवस्था (आनलाईन/आफलाईन), प्रभारी अधिकारी अशोक कुमार प्रजापति, जिला सेवायोजन अधिकारी,9450182903, सहायक प्रभारी अधिकारी गिरीश चन्द्र यादव, मुख्य कार्यकारी अधिकारी मत्स्य, 9415569016,कार्य की प्रकृति लेखन सामग्री, आवश्यक प्रपत्र, मतपत्र एवं मतपेटी व्यवस्था, प्रभारी अधिकार सुरेश कुमार, अपर मुख्य अधिकारी जिला पंचायत, 9450176976, सहायक प्रभारी अधिकारी अनिल कुमार शुक्ला, अवर अभ्यिन्ता, जिला पंचायत, 7376266844, कार्य की प्रकृति बैरिकेटिंग, सी0सी0टी0वी0 कैमरा, वीडियोग्राफी एवं अन्य आवश्यक व्यवस्था, तैनात समस्त प्रभारी/ सहायक प्रभारी अधिकारीगण उक्त निर्वाचन में आवंटित समस्त प्रकार के कार्यो की व्यवस्थाओं के निष्पादन हेतु उत्तरदायी होंगे।