गाजीपुर। उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद के निर्देश पर हाईस्कूल एवं इंटरमीडिएट बोर्ड की परीक्षा के लिए केंद्र निर्धारण की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। जिसके तहत 27 नवंबर तक विद्यालय संचालकों को उपलब्ध संसाधनों की जानकारी विभाग की वेबसाइट पर अपलोड करने का निर्देश दिया गया है।
उसके बाद दो दिसंबर तक डीआईओएस की तरफ से गठित टीमें इन विद्यालयों का सत्यापन करेंगी। नौ दिसंबर तक डीएम की तरफ से गठित जांच टीम परीक्षा मानकों की जांच करेंगी।विद्यालय के आधारभूत सूचनाओं को परिषद की वेबसाइट पर अपलोड किये जाने के संबंध में निर्देश जारी किये गये है। जिला विद्यालय निरीक्षक डॉ ओपी राय ने बताया कि 28 अगस्त 2019 को विद्यालय की आधारभूत सूचनायें परिषद की वेबसाइट पर अपलोड की गई थी‚ उनमें किसी प्रकार का कोई संशोधन है तो उसे विद्यालय के प्रधानाचार्य द्वारा अपलोड किया जाएगा। यदि संशोधन नहीं है तो वेबसाइट पर कुछ नहीं किया जाना है। इसके साथ ही विद्यालयों की जियो लोकेशन की सही सूचना भी वेबसाइट पर फीड की जानी है। बताया कि इसमें किसी भी प्रकार की त्रुटि पायी जाती है तो उस विद्यालय को परीक्षा केंद्र से वंचित कर दिया जाएगा तथा प्रबंधक ⁄ प्रधानाचार्य के विरूद्ध विभागीय कठोर कार्यवाही भी की जाएगी। बताया कि विद्यालय द्वारा सूचना अपलोड करने के बाद दो दिसंबर कार्यालय स्तर से गठित टीम इन विद्यालयों द्वारा उपलब्ध कराई गई सूचना का भौतिक सत्यापन करेंगी। इसके बाद नौ दिसंबर तक जिलाधिकारी की ओर से गठित जांच टीम परीक्षा मानकों की पड़ताल करेंगी।उन्होंने बताया कि यह सूचना अत्यंत महत्वपूर्ण एवं समयबद्ध है इसलिए किसी भी प्रकार की लापरवाही या शिथिलता क्षम्य नही है।