गाजीपुर । जिला समाज कल्याण अधिकारी (विकास)/जिला प्रबंधक रामविलास यादव ने बताया कि प्रधानमंत्री अनुसूचित जाति अभ्युदय योजना पी0एम- अजय के घटक ग्रांट इन एड के अंतर्गत सृजित परियोजनाओं के अनुमोदन हेतु दिनांक 9.11.2023 को दोपहर 12ः30 बजे विकास भवन सभागार गाजीपुर में मुख्य विकास अधिकारी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय परियोजना मूल्यांकन सा अभिसरण समिति डीएलपीएसीसी की बैठक आहुति की गई है। उन्होंने सम्बन्धित को बैठक में निर्धारित तिथि को समय से प्रतिभा करने का कष्ट करें।