गाजीपुर। प्रमुख समाजसेवी मनोज पांडे उर्फ मनोज बाबा द्वारा नर सेवा नारायण सेवा को आत्मसात करते हुए सर्वप्रथम कचहरी स्थित स्वर्गीय सरजू पांडे की मूर्ति की सफाई की गई । उन्होंने मूर्ति को कंबल पहनाकर एवं माल्यार्पण कर शीश नमन किया । मनोज पांडे द्वारा गरीबों को कंबल वितरित किया गया। मनोज बाबा ने कहा कि मैं स्व0 सरजू पांडे जी के द्वारा बताएं रास्ते पर चलने का पूरा प्रयास करूंगा। इसी क्रम में उनके द्वारा बुद्द्वार को रेलवे स्टेशन ,रोडवेज, जिला अस्पताल आदि क्षेत्रों में गरीब एवं असहाय ठंड में सिकुड़ते हुए व्यक्तियों को कंबल वितरित किया गया है ।इस अवसर पर नितिन चौबे, आलोक तिवारी ,पी के शंकर पांडे एडवोकेट ,सुधाकर पांडे ,राजू राय अंशु पांडे विक्की पांडे सूर्यमणि तिवारी आदि उपस्थित थे।