गाजीपुर। भाकपा (माले), अखिल भारतीय खेत ग्रामीण मजदूर सभा व अखिल भारतीय किसान महासभा के संयुक्त तत्वावधान में कार्यकताओं ने बिजली, पानी समेत अन्य मांगों को लेकर सरजू पाण्डेय पार्क में धरना दिया। बाद में राष्ट्रपति के नाम संबोधित पत्रक एसडीएम को सौंपा। चेताया कि अगर मांगे पूरा नहीं हुई तो बड़े पैमाने पर आंदोलन होगा इसके पूर्व फर्जी बिजली बिल के समाप्त करने,एक देश में एक बिजली रेट लागू करने, यूपी में भी 300 यूनिट घरेलू बिजली फ्री, मनरेगा में 200 दिन काम और 600 रूपए मजदूरी की गारंटी, किसानों मजदूरों के सभी कर्ज माफ, आवास के लिए जमीन की मांग , नंन्दगंज चीनी मिल जीर्णोद्धार कराकर, टेल तक पानी पहुंचाने की मांग को लेकर चर्च कंपाउंड से मार्च निकालकर सरजू पाण्डेय पार्क में सभा किया। वक्ताओं ने कहा कि बिजली विभाग के लोगों के लिए आज के तारीख में आफत बन गया है। बिना मीटर रीडिंग फर्जी बिजली बिल लोगों को मैसेज किया जा रहा है।
गांवों में जबरदस्ती कनेक्शन काटा जा रहा है।
इस दौरान ईश्वरी प्रसाद कुशवाहा, जिला सचिव राजेश बनवासी, योगेन्द्र भारती, राम प्रवेश कुशवाहा, अभिनायक, मंजू गोंड़, विजय कुमार, चंद्रावती बिंद आदि थे।