गाजीपुर। अपर जिलाधिकारी (वि0/रा0)/उप जिला निर्वाचन अधिकारी, गाजीपुर ने बताया है कि भारत निर्वाचन आयोग द्वारा नियत कार्यक्रम के अनुसार अर्हता तिथि 01.01.2022 के आधार पर विधान सभा निर्वाचन क्षेत्र की निर्वाचक नामावलियों के विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण में प्राप्त दावे एवं आपत्तियों के निस्तारण के पश्चात आज दिनांक 05.01.2022 को विधान सभा निर्वाचन क्षेत्र की निर्वाचक नामावलियों का अन्तिम प्रकाश कर दिया है, जो जनसामान्य के निरीक्षण हेतु सम्बन्धित निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी के कार्यालय, कार्यालय जिला निर्वाचन अधिकारी एवं पोलिंग स्टेशनों पर एक सप्ताह की अवधि के लिए उपलब्ध रहेंगी।