गाजीपुर। भारत निर्वाचन आयोग ने विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों की निर्वाचक नामावलियों के विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण के अंतर्गत अंतिम प्रकाशन की तिथि में परिवर्तन किया है। अब यह प्रकाशन 1 जनवरी 2025 के स्थान पर 6 जनवरी 2025 को किया जाएगा।
अपर जिलाधिकारी (वि/रा) एवं उप जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि आयोग के निर्देशानुसार यह परिवर्तन किया गया है। सभी संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया गया है कि वे संशोधित तिथि के अनुसार आवश्यक कार्यवाही सुनिश्चित करें। मतदाताओं से अनुरोध है कि वे अपने मतदान केंद्रों पर जाकर या आधिकारिक वेबसाइट के माध्यम से अपने नाम की पुष्टि करें। यदि किसी प्रकार का संशोधन, विलोपन या नया नाम जोड़ना हो, तो निर्धारित प्रपत्रों के माध्यम से शीघ्र आवेदन करें। निर्वाचन आयोग द्वारा जारी निर्देशों के अनुसार, सभी प्रक्रियाओं का पालन सुनिश्चित किया जाएगा ताकि निर्वाचक नामावली त्रुटिरहित और अद्यतित रहे। अधिक जानकारी के लिए जिला निर्वाचन कार्यालय या आधिकारिक वेबसाइट पर संपर्क किया जा सकता है।