
गाजीपुर। वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय, जौनपुर ने छात्रहित में एक महत्वपूर्ण कदम उठाते हुए परीक्षा परिणाम से जुड़ी समस्याओं के समाधान के लिए हेल्पलाइन नंबर जारी किया है। स्नातकोत्तर महाविद्यालय, गाजीपुर के प्राचार्य प्रोफेसर (डॉ०) राघवेन्द्र कुमार पाण्डेय ने यह जानकारी देते हुए बताया कि विश्वविद्यालय का यह प्रयास छात्रों को उनकी समस्याओं का त्वरित और प्रभावी निवारण प्रदान करेगा।
प्रोफेसर पाण्डेय ने बताया कि छात्र हेल्पलाइन नंबर 9151710037 पर सुबह 10 बजे से शाम 5 बजे तक संपर्क कर सकते हैं। इसके अतिरिक्त, वे अपनी समस्या से संबंधित आवश्यक दस्तावेज भेजकर भी समाधान प्राप्त कर सकते हैं। प्राचार्य ने इस सुविधा को छात्रों के शैक्षणिक हित में विश्वविद्यालय की एक महत्वपूर्ण पहल बताया। उन्होंने महाविद्यालय के सभी छात्रों से इस सुविधा का अधिक से अधिक लाभ उठाने की अपील की, ताकि उन्हें परीक्षा परिणाम संबंधी किसी भी असुविधा का सामना न करना पड़े। उन्होंने विश्वास जताया कि यह हेल्पलाइन छात्रों के लिए अत्यंत उपयोगी साबित होगी और उनकी समस्याओं को हल करने में मददगार होगी।