गाजीपुर। उत्तर प्रदेश, लखनऊ के निदेशक, प्रशिक्षण एवं सेवायोजन के निर्देशानुसार, जनपद गाजीपुर में अधिक से अधिक बेरोजगार युवकों को रोजगार के अवसर प्रदान करने के उद्देश्य से जिला सेवायोजन कार्यालय, गाजीपुर द्वारा एकदिवसीय रोजगार मेला/कैंपस ड्राइव का आयोजन 21 जनवरी 2025 को प्रातः 10.30 बजे से राजकीय आईटीआई, (परिसर) गाजीपुर में किया जाएगा।
इस रोजगार मेले में मुख्य रूप से विजन इंडिया ग्रुप के तहत G.M.R. Smart Electricity Distribution Pvt. Ltd द्वारा सुपरवाईजर, डाटा एंट्री, हेल्पर और टेक्नीशियन के पदों पर भर्ती की जाएगी। कुल 200 पदों के लिए भर्ती प्रक्रिया आयोजित की जाएगी। इन पदों के लिए आवश्यक अर्हताएं निम्नलिखित हैं:
पद का नाम: सुपरवाईजर, डाटा एंट्री, हेल्पर, टेक्नीशियन
शैक्षिक योग्यता: डिप्लोमा, बीटेक, आईटीआई (इलेक्ट्रिकल), स्नातक, हाईस्कूल, इंटरमीडिएट
आयु सीमा: 18-30 वर्ष (केवल पुरुष)
वेतन: ₹160,000 से ₹220,000 प्रतिवर्ष
कार्य स्थल: गाजीपुर
कुल रिक्तियां: 200
अभ्यर्थी रोजगार संगम पोर्टल (https://rojgaarsangam.up.gov.in) पर पंजीकरण कर अपनी शैक्षिक योग्यता के अनुसार आवेदन कर सकते हैं। इच्छुक उम्मीदवारों को रोजगार मेला में सम्मिलित होने से पूर्व अपने शैक्षिक योग्यता के प्रमाण पत्रों और उनकी छाया प्रति लेकर आना होगा। कृपया ध्यान दें कि मार्ग व्यय का भुगतान नहीं किया जाएगा। अधिक जानकारी के लिए अभ्यर्थी जिला सेवायोजन कार्यालय से संपर्क कर सकते हैं।