जमानियाँ (गाजीपुर)। क्षेत्र के ग्राम बेटावर कला में बुधवार को राधा अष्टमी के अवसर पर अरुण बेला में वृषभान दुलारी राधा रानी का जन्मोत्सव धूम-धाम से मनाया गया।
राधा अष्टमी पर पंचामृत अभिषेक के साथ ही नवीन पीत पोशाक धारण कराकर विशेष पालना झांकी सजाई गई और राधा रानी के चरणों में अपना माथा टेकने व दर्शन करने के लिए भक्तों की काफी भीड़ जुटी रही। पंजीरी, लड्डू, मावे की बर्फी का भोग लगाया गया। राधा रानी के जयघोष से पूरा वातावरण गुंजायमान हो उठा। कार्यक्रम संयोजक रामभरोसे रसिया ने बताया कि राधा अष्टमी के अवसर पर बीस वर्षो से विशेष झांकी निकाली जाती है तथा भक्त दर्शन पूजन कर पुण्य लाभ अर्जित करते है। उक्त मौके पर मुख्य अतिथि समाजसेवी सोनू चतुर्वेदी, भवेश राय, रामचन्द्र राय, सुभाष, चन्द्रशेखर, ओमप्रकाश, अंकित यादव, मनसुख रसिया, विवेक कुमार, गोलू गोंड़, अंजू यादव, सुनील कुमार, अजीत कुमार, सुरेन्द्र सिंह, रोहित कुमार आदि लोग मौजूद रहे।