वृहद ऋण मेला में राज्यसभा सांसद डा. संगीता बलवंत ने किया ऋण वितरण

वृहद ऋण मेला में राज्यसभा सांसद डा. संगीता बलवंत ने किया ऋण वितरण

गाजीपुर। बैंकों द्वारा कलेक्ट्रेट सभागार में वृहद ऋण मेला का आयोजन किया गया। विभिन्न क्षेत्रों में लाभार्थियों को कार्यक्रम की मुख्य अतिथि राज्यसभा सांसद डा. संगीता बलवंत के द्वारा ऋण वितरण किया गया। राज्यसभा सांसद ने बताया कि नाबार्ड के दिशा निर्देश पे जनपद की वार्षिक ऋण योजना बनायी गई है जिसमें वर्ष 2023-24 में कुल 4447 करोड़ ऋण वितरण का लक्ष्य रखा गया हैं , जिसके तहत आज 163.94 करोड़ ऋण का वितरण किया गया। उद्यमियों को ऋण की उपलब्धता से आर्थिक गतिविधियाँ तेजी से आगे बढ़ेंगी। इससे युवाओं को रोजगार मिलेगा। साथ ही, बैंकों का सी.डी. रेशियो भी बढ़ेगा। ऋण मेले में कुल 22 बैंकों की 315 शाखाओ द्वारा भागीदारी साझा की गई। सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उधम तथा निर्यात प्रोत्साहन विभाग द्वारा स्वरोजगार हेतु संचालित की जा रही योजनाओ की प्रदर्शनी लगायी गई थी।