जमानिया। भारतीय जनता पार्टी की नवनिर्वाचित राज्यसभा सांसद, डा संगीता बलवंत के निर्वाचित होने के बाद आज रविवार को पहली बार जमानिया नगर आगमन हुआ जहा उनका नगर के लोगो ने भव्य स्वागत किया ।
वही नगर छेत्र के लोगो ने उनके आगमन पर उनका स्वागत कर अंगवस्त्र व स्मृति चिन्ह भेंट कर उनका सम्मान किया। सम्मानित करते हुए मां उत्तर वाहिनी सेवा समिति के अध्यक्ष कमलचन्द्र बाबा जी व कोषाध्यक्ष सतीश वर्मा व सदस्य दिलिप वर्मा, प्रशांत निगम,लाला जायसवाल, दीपक सर, मन्नू जायसवाल आदि।और साथ में सभासद सचिन वर्मा,राजा चौधरी, इनाम राईनी, राधे श्याम आदि सैकड़ों नगर वासियों ने माला पहनाकर कर स्वागत किया।