गाजीपुर। राज्यसभा सांसद डा. संगीता बलवंत ने देवकली ब्लाक के शिकारपुर गांव में ग्रामीणों को आर्सेनिक युक्त पानी मिलने से हो रही कठिनाइयों के संदर्भ में जिलाधिकारी को पत्र लिखकर तत्काल समस्या का समाधान करने को कहा है. उन्होंने बताया कि इस समस्या को मेरे विधायक के कार्यकाल में भी हमने प्रशासन को अवगत कराया था लेकिन अभी तक समस्या का समाधान नही हुआ।