हिंदू पीजी कालेज के सेवा निवृत्त शिक्षक रामनगीना सिंह को किया गया सम्मानित

हिंदू पीजी कालेज के सेवा निवृत्त शिक्षक रामनगीना सिंह को किया गया सम्मानित

जमानियां (गाजीपुर)। सौरभ साहित्य परिषद् के संस्थापक, एवं वरिष्ठ साहित्यकार राजेंद्र सिंह ने बनारस हिन्दू विश्वविद्यालय वाराणसी के चतुर्थ कुलपति, भारत के प्रथम उपराष्ट्रपति एवं द्वितीय राष्ट्रपति, महान शिक्षाविद, प्रखर विचारक,
दार्शनिक, भारतरत्न, सर्वपल्ली डॉ० राधाकृष्णन की जयंती पर परिषदीय विद्यालय से सेवा निवृत्त शिक्षक रामनगीना सिंह एवं हिंदू पीजी कालेज के कृत कार्य आचार्य प्रो. मदन गोपाल सिन्हा को स्मृति चिन्ह व अंग वस्त्रम देकर सम्मानित किया।
सम्मान समारोह में शामिल लोगों को संबोधित करते हुए राजेंद्र सिंह ने कहा कि जिसे हम सब शिक्षक-दिवस के रुप में मनाते हैं उस विशिष्ट मनीषी को मैं सादर नमन करते हुए अपने बीच सेवा निवृत्त हुए शिक्षक द्व्य को इस पुनीत अवसर पर सम्मानित करते हुए गर्व की अनुभूति हो रही है। मैं आप सभी को हार्दिक शुभकामनाएं देते हुए सम्मानित होने वाले अपने दोनों शिक्षक साथियों के उज्ज्वल भविष्य एवं स्वस्थ सुखी जीवन की कामना करता हूं। कार्यक्रम की अध्यक्षता हिंदू इंटर कॉलेज के पूर्व प्रवक्ता अंग्रेजी के डी सिंह एवं संचालन हिंदू पीजी कालेज के वरिष्ठ आचार्य एवं हिंदी विभागाध्यक्ष प्रो अखिलेश कुमार शर्मा शास्त्री ने किया। इस अवसर पर पूर्व प्रधानाचार्य छेदी सिंह, राज किशोर सिंह पी जी कॉलेज के प्रबंधक उपेंद्र सिंह उर्फ शिव जी सिंह, डॉ सुनील कुमार, डॉ सुरेश राय, शिक्षक रामअवतार सिंह, उमाशंकर सिंह, उमाकांत सिंह, रमेश सिंह, राजेन्द्र सिंह, प्रधान रणवीर सिंह, संसार सिंह, मुन्ना सिंह, मयूर सिंह आदि लोग मौजूद रहे।