नामांकन फार्म के बिक्री में आई कमी

नामांकन फार्म के बिक्री में आई कमी

जमानियां। त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव को लेकर नामांकन फार्म खरीदने का सिलसिला लगातार जारी है। बुधवार को कुल 147 फार्म बिके।

नामांकन फार्म बिक्री के अनुसार यदि बात करें तो सबसे अधिक ज्यादा खींचतान प्रधानी पद को लेकर दिखाई पड़ रही है। जबकि ग्राम पंचायत सदस्य के फार्म बिक्री में अभी भी उदासीनता ही है। बुधवार को ग्राम प्रधान पद के लिए कुल 56‚ क्षेत्र पंचायत सदस्य के लिए 68‚ ग्राम पंचात सदस्य 23 फार्म बिके है।  ज्ञात हो कि कुल 84 ग्राम प्रधान‚ 131 क्षेत्र पंचायत सदस्य तथा 1088 ग्राम पंचायत सदस्य पद के लिए चुनाव होना है। जिस पर लोग अपनी दावेदारी ठोकने के लिए फार्म खरीद रहे है। इस संबंध में बीडीओ हरीनरायण ने बताया कि विभिन्न पदों के फार्म बिक्री के लिए तीन काउंटर बनाये गये है। ग्राम पंचायत सदस्य पद के कम फार्म बिक रहे है। सचिव सहित ग्रामीणों को जागरूक करने का निर्देश दिया गया है।