जमानियाँ ( गाजीपुर)। क्षेत्र के ग्राम पंचायत अभईपुर में उचित दर विक्रेता द्वारा माह दिसम्बर में खाद्यान्न का वितरण बेहद कम होने की शिकायत पर जिलापूर्ति अधिकारी के निर्देश पर गुरुवार को क्षेत्रीय खाद्य अधिकारी व पूर्ति निरीक्षक सेवराई ने जाँच कर विक्रेता की दुकान को सील कर दिया।
जानकारी के अनुसार कार्डधारकों की शिकायत पर जिलापूर्ती निरीक्षक के निर्देश पर उचित दर विक्रेता भरत सिंह द्वारा माह दिसम्बर में मात्र 2.19 प्रतिशत कार्डधारकों को खाद्यान्न का वितरण करने की शिकायत पर दुकान पर जॉच करने पहुंचे क्षेत्रीय खाद्य अधिकारी मनीष पटेल व पूर्ति निरीक्षक सेवराई मु० मोहिद खाँ द्वारा बताया गया कि जॉच के समय विक्रेता की दुकान बन्द पाई गई तथा दुकान पर स्टॉक बोर्ड, रेट बोर्ड, साइन बोर्ड, राशन कार्डों की सूची का वाल पेंटिंग नहीं पायी गयी। दूरभाष पर सूचना देने के बाद भी विक्रेता उपस्थित नहीं हुए जिससे स्टॉक रजिस्टर, वितरण रजिस्टर व गोदाम में उपलब्ध स्टॉक का सत्यापन नहीं हो पाया। जिसके कारण दुकान को सील करके तीन दिवस के अन्दर समस्त अभिलेख प्रस्तुत कर सील खुलवाकर सत्यापन कराने का निर्देश दिया गया तथा जाँच आख्या उच्चाधिकारी को प्रस्तुत कर दिया गया।