असंगठित क्षेत्र के 2482 कामगारों का हुआ पंजीकरण

असंगठित क्षेत्र के 2482 कामगारों का हुआ पंजीकरण

गाजीपुर। श्रम प्रवर्तन अधिकारी लईक अहमद ने बताया कि मुख्य विकास अधिकारी के निर्देश पर 03 मार्च , 2021 को बिरनों खण्ड विकास कार्यालय में अम विभाग द्वारा कैंप लगाकर श्रमिक पंजीकरण / नवीनीकरण तथा प्रधानमंत्री श्रम योगी मानधन पेंशन योजना व राष्ट्रीय पेंशन योजना – ट्रेडर्स के अंतर्गत असंगठित क्षेत्र के निर्माण कामगारों / कामगारों का पंजीयन कराया गया । श्रम प्रवर्तन अधिकारी लईक अहमद द्वारा बताया गया कि 03 मार्च , 2021 को सी 0 डी 0 पी 0 ओ 0 आशा खरवार के सहयोग से प्रधानमंत्री अम योगी मानधन पेंशन योजना के अंतर्गत 11 पंजीयन कराया गया है ।

प्रधानमंत्री श्रम योगी मानधन पेंशन योजना के अंतर्गत असंगठित क्षेत्र के कुल -2482 कामगारों का पंजीकरण कराया गया है । निर्माण अमिक पंजीयन के लिए 18 से 60 वर्ष के बीच का कोई निर्माण मजदूर , जो विगत 01 वर्ष में 90 दिन से अधिक कार्य करता है पंजीकरण के लिए पात्र हैं तथा प्रधानमंत्री श्रम योगी मानधन पेंशन योजना के पंजीयन के लिए 18 से 40 वर्ष के बीच का कोई असंगठित क्षेत्र का मजदूर पंजीयन हेतु पात्र है । पंजीकरण के लिए निर्धारित आवेदन पत्र , एक फोटो , सी ० वी ० एस ० बैंक खाता , आई 0 एफ 0 एस 0 सी कोड , पहचान पत्र , आधार कार्ड , कार्य करने का प्रमाण पत्र , मोबाइल नम्बर , इत्यादि दस्तावेज संलग्न करके पंजीकरण करवाया जा सकता है । प्रधानमंत्री अम योगी मानधन पेंशन योजना व राष्ट्रीय पेंशन योजना – ट्रेडर्स के अंतर्गत पंजीकरण के लिए आधार , बैंक पासबुक , मोबाइल नम्बर , इत्यादि दस्तावेज संलग्न करके पंजीकरण करवाया जा सकता है। ष् मिशन शक्ति ष् के अंतर्गत महिलाओं एवं बालिकाओं की सुरक्षा , बाल सम्मान एवं स्वावलम्बन के दृष्टिगत जनपद में बाल श्रम उन्मूलन हेतु आज दिनांक 08.03 . 2021 को ए ० एच ० टी ० यू ० प्रभारी बिन्द कुमार व उनके हमराही अभय कुमार , गरिमा बलवन्त के साथ निरीक्षण किया गया । निरीक्षण के समय एक प्रतिष्ठान मेसर्स – महादेव शुद्ध घोई की इमरती कार्नर , यादव मोड़ , जंगीपुर , गाजीपुर संचालक अजीत कुमार के यहाँ एक बाल अमिक कार्यरत पाया गया । श्रम प्रवर्तन अधिकारी , गाजीपुर लईक अहमद द्वारा बताया गया कि सेवायोजक के विरुद्ध बाल श्रम ( प्रतिषेध एवं विनियमन ) अधिनियम की सुसंगत धाराओं में संबंधित के विरूद्ध विधिक कार्यवाही आपनायी जायेगी । इस अवसर पर चाइल्ड लाइन जिला समन्वयक अश्वनी कुमार , श्रम विभाग से तकनीकी रिसोर्स पर्सन , अमीनुद्दीन , अखिलेश चौहान , प्रदीप कुमार , व आंगनबाड़ी कार्यकर्जी आदि उपस्थित रहे ।