जमानियां तहसील में जमीन का दाखिल खारिज धरातल पर। तहसीलदार

जमानियां तहसील में जमीन का दाखिल खारिज धरातल पर। तहसीलदार

गाजीपुर के जमानियां तहसील में जमीन का दाखिल खारिज हुआ अब आसान, नहीं काटने होंगे दफ्तरों के चक्‍कर। 258 गावों में अब तक 180गांव का हुआ दाखिल खारिज तथा 25 का दाखिल खारिज प्रगति पर चल रहा है। और शेष के लिए विभागीय स्तर पर कार्यवाही की जा रही है। उक्त की जानकारी तहसीलदार देवेंद्र कुमार यादव ने दी। उन्होंने बताया कि अब तक जमीन के दाखिल खारिज (म्यूटेशन) के लिए लोगों को कर्मचारी या अंचल अधिकारी के कार्यालयों के कई दफा चक्‍कर काटने पड़ते थे। लेकिन मुख्‍यमंत्री के द्वारा सुओ-मोटो आनलाइन म्युटेशन प्रक्रिया की शुरुआत के साथ अब राहत दी जा रही है। अब जमीन के रजिस्‍ट्रेशन के साथ ही इसकी दाखिल खारिज के लिए कार्यवाही की जा रही है। ताकि जल्द से जल्द मालिकाना हक मिल सके। उन्होंने बताया कि जमीन की खरीद बिक्री में पारदर्शिता लाने के लिए दाखिल-खारिज होने से मालिकाना हक वालों में खुशी देखी जा सकती है। यादव ने बताया कि लगातार प्रयास की जा रही है। की आम जनता को सरल और सुलभ व्यवस्था उपलब्ध कराया जा सके।