बाबा सिद्धनाथ मंदिर पर सलाना मेला व दंगल का हुआ आयोजन

बाबा सिद्धनाथ मंदिर पर सलाना मेला व दंगल का हुआ आयोजन

नगसर। जमानिया क्षेत्र के सोनहरिया वन में बाबा सिद्धनाथ मंदिर पर हर वर्ष की तरह माघ शुक्ल त्रयोदशी गुरुवार को दंगल व मेला का आयोजन किया गया।जिसमें सुबह से ही बाबा सिद्धनाथ का वार्षिक पूजन हवन के बाद बाबा का मुख्य प्रसाद पायस का वितरण के साथ ही शास्त्रीय संगीत में द्वारिका नाथ राय,कौशल, अनिल श्रीवास्तव,मंगला पाठक आदि ने भजन प्रस्तुत किया ।

वंही दोपहर बाद मेला के साथ ही दंगल में आए मुख्य अतिथि भारतीय कुश्ती संघ के संयुक्त सचिव संजय सिंह को बाबा सिद्धनाथ का चित्र देकर सम्मानित किया गया।मुख्य अतिथि भारतीय कुश्ती संघ के संयुक्त सचिव संजय सिंह ने कहा कि ग्रामीण क्षेत्र में इस तरह का आयोजन एक मिसाल है और बाबा सिद्धनाथ की कृपा से आज हम इस स्थान पर पहुंच पाए हैं।उन्होने कहा कि ग्रामीण क्षेत्र में प्रतिभा की कमी नहीं है बस उसको निखारने की आवश्यकता है।कोई भी ग्रामीण क्षेत्र का पहलवान अगर हमसे सहयोग की आशा करता है तो मैं उसके लिए हर समय तैयार हूं।इसके बाद दर्जनों कुश्तीआयोजित हुई जिसमें सर्वाधिक 5000 की कुश्तीयों में रामपुर के नागा पहलवान और भड्सर के धर्मेन्द्र में हुई और नागा पहलवान ने बाजी मारी अगली कुश्ती मिठ्ठा पारा के दीना पहलवान और बलिया के संजय के बीच हुई जिसमें दीना पहलवान बिजयी हुवे इसके बाद बलिया के रणजीत पहलवान और डी एल डब्लू के राजेश पहलवान में हुई जिसमें राजेश पहलवान ने कला का प्रदर्शन दिखाते हुए रणजीत को पटकनी दी निर्णायक के रूप में पूर्व पहलवान रामबदन राय की सराहना भी लोगो मे चर्चा रहा।
कार्यक्रम में मुख्य रूप से मंदिर के पुजारी पं0 विनोद तिवारी मंदिर समिति के अध्यक्ष केदार नाथ तिवारी के साथ ही, सम्पूर्णानंद जायसवाल,सुरेंद्र नाथ राय, केशव राय, जिला पंचायत सदस्य बसन्त यादव ,आनंद राय,धनन्जय राय, कृपा राय आदि सहयोगी रहे।