मशीनयुक्त टैंकर से सैनिटाइजेशन का कराया गया कार्य

मशीनयुक्त टैंकर से सैनिटाइजेशन का कराया गया कार्य

गाजीपुर। स्थानीय नगर पालिका परिषद् द्वारा पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के तहत नगर के मुख्या मार्गों पर दो अलग अलग मशीनों सैनीटाईजेशन हेतु जलकल प्रन्गद से प्रारम्भ किया गया। इस अवसर पर नगर पालिका परिषद् गाजीपुर के अध्यक्ष प्रतिनिधि विनोद अग्रवाल व अधिशासी अधिकारी, लाल चन्द्र सरोज द्वारा स्वयं शुभारम्भ कर सैनीटाईजेशन शुरू किया गया।

श्री अग्रवाल ने बताया कि महुँबघ से एक मशीनयुक्त टैंकर मिश्रबाज़ार मेन रोड,लाल दरवाज़ा, चितनाथ, नखास, नवाबगंज, उर्दुबजार, आदि क्षेत्रों में छिडकाव करेगा वही दूसरी मशीनयुक्त टैंकर कचहरी, पीरनगर, गोराबाजार, भुताहियाताड़, लंका, स्टेशन, सकलेनाबाद, आदि जगह पर करेगा। इसके अतिरिक्त आज रविवार 18 अप्रैल को 09 वार्डों- क़ाज़ी टोला, पं० दीनदयाल उपाध्याय नगर, महाजन टोली, महात्मा गाँधी नगर, रायगंज, कपूरपुर, सुभाषनगर, लोकमान्य तिलक नगर व डॉ० विवेकी राय नगर में मैन्युअल मशीन से घर घर सैनीटाईजेशन का कार्य क्षेत्र के सम्मानित सभासद्गण के दिशा निर्देश में किया जा रहा है। नगर पालिका परिषद् गाजीपुर कोरोना महामारी के बढ़ते संक्रमण को ध्यान में रखते हुए हर जरुरी कदम उठा रही है। आपने लोगों से पुनः सतर्क व सावधान रहने का सुझाव देते हुए अनावश्यक घर से बाहर न निकलने की अपील की है। दो गज की दूरी, मास्क, बार बार साबुन से हाथ धोना ओ सैनीटाईज़र का प्रयोग करने पर जोर देते हुए श्री अग्रवाल ने बताया की पूरे देश में विशेषतः उत्तर प्रदेश में कोरोना की यह दूसरी लहर में संक्रमण काफी तेज़ी से फ़ैल रहा है। लोगों का कहना है कि यह संक्रमण हवा में आ गया है, जो अत्यंत ही चिंतनीय है। अतः इससे बचाव केवल कोरोना गाइडलाइन्स के पालन से ही संभव हो सकेगा।
जमानियाँ प्रतिनिधि के अनुसार
जमानियां। कोरोना महामारी के भीषण प्रकोप को देखते हुए नगर पालिका परिषद द्वारा सैनिटाइजेशन का कार्य नगर में शुरू कर दिया गया है। मंदिरों और मस्जिदों को सैनिटाइज करने के साथ ही सार्वजनिक स्थान‚ दुकानों और सड़क पटरी को भी सैनिटाइज किया जा रहा है। नगर के कस्बा बाजार‚ लोदीपुर‚ राष्ट्रीय राजमार्ग के किनारे‚ तहसील प्रांगण‚ कोतवाली सहित विभिन्न जगहों पर सैनिटाइजेशन का कार्य किया गया। नगर पालिका द्वारा लगातार सैनिटाइजेशन का कार्य जारी रहेगा। नपा अध्यक्ष एहसान जफर ने आम जनता से सैनिटाइजेशन के कार्य में नगर पालिका के कर्मियों को सहयोग करने की अपील की।। उन्होंने कहा कि कोरोना संक्रमण तेजी से फैल रहा है। लोग सावधान एवं सतर्क रहें। 45 वर्ष से ऊपर के लोग वैक्सीन लगवाये। खांसी, जुकाम, बुखार, सांस लेने में दिक्कत होने पर तुरंत नजदीकी अस्पताल में जांच कराएं ताकि समय रहते इलाज हो सकें। बताया कि यह कार्य लगातार जारी रहेगा।