गाजीपुर। यूथ रूरल एंटरप्रेन्योर फाउंडेशन के चीफ मेंटर संजय राय शेरपुरिया ने बिरनो ब्लॉक पर आयोजित रोजगार आपके द्वार कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के तौर पर हिस्सा लिया। कार्यक्रम में उन्होंने जनपद के युवाओं के रोजगार दिलाने को लेकर निर्माणाधीन सेन्टर फ़ॉर एक्ससिलेन्स के बारे में विस्तार से बताया।
श्री शेरपुरिया ने बताया कि एक वक्त ऐसा भी था कि उनको और उनके परिवार को बेहद मुफलिसी का सामना करना पड़ा, लेकिन उन्होंने हालात के सामने कभी भी घुटने नहीं टेके। मेहनत के बदौलत उन्होंने आज करीब 20 हज़ार लोगो को रोजगार दिया है। श्री शेरपुरिया ने बताया कि गाजीपुर में करीब 4 लाख बेरोजगार युवा है। गाजीपुर की अर्थव्यवस्था 18 हज़ार करोड़ की है। ऐसी सूरत में इतनी संख्या में युवाओं का बेरोजगार होना परेशानी का सबब है। श्री शेरपुरिया ने कहा कि वर्तमान सरकार के कार्यकाल में बेहतर इंफ्रास्ट्रक्चर होने के कारण अब गाजीपुर और पूर्वांचल इन्वेस्टमेंट हब के तौर पर अपने को स्थापित करने में कामयाब होगा। उन्होंने यह भी कहा कि फाउंडेशन अपने आगामी योजनाओं के तहत जनपद के पाताल गंगा मंडी से सब्जियों को विदेशों तक एक्सपोर्ट करने की योजना पर काम कर रहा हैं।
फाउंडेशन पूर्वांचल के किसानों की उगाई फलों और सब्जियों को विदेशों में भेजने के लिए भारत सरकार के उपक्रम एपीडा के साथ मिलकर काम कर रहा है।फाउंडेशन ने कुल 8 हज़ार करोड़ की सब्जी एक्सपोर्ट का लक्ष्य रखा है। इस मौके पर श्री राय ने लोक गीतकार अच्छे लाल की रचनाओं की मंच से प्रशंसा करते हुए उन्हें राज्य सरकार की तरफ से साहित्य के क्षेत्र में पुरस्कृत किए जाने की बात कही।