मतसा(जमानियाँ)। अखिल भारतीय मध्देसिया वैश्य सभा के तत्वावधान में संत गणीनाथ सामाजिक जाकृति एवं राजनैतिक चेतना रथ यात्रा का रविवार को जीवपुर , मलसा , मेदनीपुर में स्वागत किया।
इस दौरान वैश्य समाज के लोगों में रथ यात्रा में स्थापित संत गणीनाथ का चन्दन अक्षत्र फूल,- माला से पूजा किया। इस अवसर पर ओमप्रकाश गुप्ता, घनश्याम गुप्ता, बब्बन , राजकुमार गुप्ता, रामानन्द शाह, सुनील गुप्ता, रंजन, रमेश गुप्ता, बलभद्र, राजन गुप्ता, भानू गुप्ता आदि मौजूद रहें।