गाजीपुर के जमानियां क्षेत्र के लटिया गांव में आगामी दो फरवरी को होने वाले लटिया महोत्सव कार्यक्रम की तैयारियां जोरो से चल रही है। इस बार इस महोत्सव में उत्तर प्रदेश‚ बिहार‚ छत्तीसगढ़ और दिल्ली से लाखों से अधिक लोगों के पहुंचने की संभावना जताई जा रही है। आयोजन समिति के अध्यक्ष धनंजय मौर्य एवं ब्लाक प्रमुख प्रतिनिधि संतोष कुशवाहा ने बताया कि कार्यक्रम सम्राट अशोक क्लब के तत्वाधान में प्रतिवर्ष आयोजित होता है। कार्यक्रम स्थल पर उत्तर प्रदेश‚ बिहार‚ छत्तीसगढ़‚ दिल्ली आदि प्रांत से आने वाले लोगों को परेशानी न हो इसकी तैयारी पूर्ण कर ली गई है। पार्किंग‚ मंच सहित आगंतुकों के ठहरने आदि के लिए स्थान पर कार्य चल रहा है। जिसे समय रहते पूर्ण कर लिया जाएगा। उन्होंने बताया कि हर वर्ष की अपेक्षा इस वर्ष अधिक लोगों के आने की संभावना है। यही कारण है कि समिति के सदस्य छोटी छोटी जरूरत पर भी पैनी नजर बनाए हुए है। पुलिस प्रशासन और तहसील प्रशासन की ओर से एक तारीख को मुआयना की जाएगी। हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी शांतिपूर्ण ढंग से कार्यक्रम सफल होगा। बताया जाता है। की सम्राट अशोक क्लब के तत्वाधान में दो फरवरी को लटिया गांव में आयोजित होने वाले लटिया महोत्सव को सफल बनाने को लेकर बुधवार को क्लब के सदस्यों ने कार्यक्रम स्थल का निरीक्षण किया। लटिया महोत्सव आयोजन समिति के अध्यक्ष धनंजय मौर्य ने कहा कि महोत्सव को सफल बनाने में सभी लोग पूरे मनोयोग से जुट जाय। प्रचार प्रसार तेज कर दे। हर साल की भांति इस साल भी इस महोत्सव को शांति व व्यवस्थित रूप से संपन्न करना हम सबकी पहली प्राथमिकता है। जिसके बाद अध्यक्ष धनंजय मौर्य एवं ब्लाक प्रमुख प्रतिनिधि संतोष कुशवाहा ने निरीक्षण के दौरान जो भी कमियां है उन्हे जल्द से जल्द पूरा करने के निर्देश दिए। इस दौरान प्रमुख प्रतिनिधि संतोष कुशवाहा ने कहा कि लटिया महोत्सव के इस भव्य कार्यक्रम में सभी की भागीदारी अपेक्षित है। इस अवसर पर आलोक कुशवाहा,राम अवध कुशवाहा,विकास,राजू सिंह,कृष्णानंद,शोभनाथ, आदि मौजूद रहे।