स्काउट प्रशिक्षुओं नें रस्सी गाँठ और स्ट्रेचर बनाने के सीखे तरीके

स्काउट प्रशिक्षुओं नें रस्सी गाँठ और  स्ट्रेचर बनाने के सीखे तरीके

मरदह(गाजीपुर)। क्षेत्र के “विवेक ज्ञानदीप एकेडमी” बिहरा बीरबलपुर गाजीपुर में हिंदुस्तान स्काउट गाइड के तत्वाधान में चल रहे प्रशिक्षण शिविर के दुसरे दिन विद्यालय के छात्र-छात्राओं को स्काउट मास्टर रुपचंद्र यादव नें बच्चों को प्राथमिक उपचार एवं घायलों को बिना स्ट्रेचर के उपचार के लिए ले जाना, आपातकालीन परिस्थितियों से निपटने के गुर, आपदा प्रबंधन के गुर, रस्सी गांठ बांधने के तरीके, राष्ट्र सेवा, रस्सी गांठ बांधना एवं आपातकालीन परिस्थितियों में टेन्ट बनाकर रहने के तौर तरीके सिखाये।

विद्यालय के प्रबन्धक राजकमल बिंद ने शिविर का निरीक्षण करने के उपरांत कहा की स्काउट प्रशिक्षण से बच्चे किसी भी विषम परिस्थितियों से निपटने के लिए तैयार रहेंगे तथा इस प्रशिक्षण से बच्चों में राष्ट्रप्रेम की भावना बढेगी एवं आपसी समरसता बढ़ेगी। तत्पश्चात जिला संगठन आयुक्त अरविंद यादव ने शिविर के माध्यम प्रमुख रूप से स्वच्छता अभियान, जल संरक्षण, पर्यावरण जागरूकता, ट्रैफिक नियम एवं सर्व शिक्षा अभियान आदि विषयों को प्रमुखता से बताया जो कि आगे चलकर बच्चों के सर्वांगीण विकास हेतु महत्वपूर्ण होगा और बच्चे आपातकालीन परिस्थितियों से निपटने के लिए तैयार रहेंगे। शिविर के दौरान प्रधानाचार्य पिंटू प्रसाद बिंद, कमलेश पांडेय, संतोष पांडेय, अशोक यादव, रिंकू यादव, संतोष भारती, अमित बिंद, सुनीता भारती, सीमा श्रीवास्तव, अभिषेक भारती, रामजी बिन्द अध्यापक गण उपस्थित रहे।