गाजीपुर। नंन्दगंज थाना क्षेत्र अंतर्गत सिरगिथा बाजार में अवैध तरीके से चल रहे एम.डी डायग्नोस्टिक सेंटर को एसडीएम एवं स्वास्थ्य विभाग के टीम ने छापेमारी के दौरान सील कर दिया है। प्रशासन के इस कार्यवाही से पैथोलॉजी संचालक में हड़कंप मच गया है। दरअसल कुछ दिनों पूर्व डिप्टी सीएम समेत डीएम से शिकायत किया गया था कि सिरगिथा बाजार में एम.डी डायग्नोस्टिक सेंटर में अवैध तरीके से अल्ट्रासाउंड किया जा रहा है। जिसके बाद पी०सी०पी०एन०डी०टी० के नोडल डॉ जयनाथ सिंह समेत एसडीएम सैदपुर पुष्पेन्द्र पटेल ने बीते 15 मई को एम.डी डायग्नोस्टिक सेंटर में छापेमारी किया। छापेमारी के दौरान सोनोग्राफी संबंधित मशीन पायी गई थी। जिसकी सूचना स्वास्थ्य विभाग की टीम ने एसडीएम सैदपुर समेत सीएचसी प्रभारी देवकली व थाना नंन्दगंज को दी गई थी। तत्पश्चात उक्त टीम ने तत्काल एम.डी डायग्नोस्टिक सेंटर को सील किया गया। प्रशासन की इस कार्रवाई से लैब संचालकों में हड़कंप मच गया।