गाजीपुर के जमानियां में डाला छठ पूजा को लेकर एसडीएम व तहसीलदार ने नगर पालिका कर्मचारियों के साथ नगर क्षेत्र के घाटों का निरीक्षण किया। नपा के कर निरीक्षक को घाटों की सफाई सहित अन्य जरूरी दिशा निर्देश दिये। छठ पूजा पर्व के मद्देनजर एसडीएम डॉ हर्षिता तिवारी ने जमानिया स्टेशन स्थित चक्काबांध घाट का निरीक्षण किया और कहा कि गंगा घाट पर पानी‚ प्रकाश‚ नाव की व्यवस्था‚ गोताखोर की मौजूदगी सहित पुलिस बल की पर्याप्त व्यवस्था करने का निर्देश दिया। इसके साथ ही उन्होंने गंगा नदी में बेरिकेटिंग करने का निर्देश देते हुए कहा कि सभी घाटों पर ये व्यवस्था होनी है। ताकि किसी प्रकार कि अप्रिय घटना न हो। उन्होंने साफ सफाई और घाट को पूजा करने योग्य बनाने का आदेश दिया। तहसीलदार देवेन्द्र कुमार ने पर्व में पुलिस व प्रशासन का सहयोग करने एवं उक्त सभी घाटों की साफ-सफाई आदि अन्य व्यवस्थाओं में अपना योगदान देने की अपील की। इस अवसर पर कर निरीक्षक विजय शंकर राय‚ आपदा प्रभारी विनय कुमार दूबे‚ संतोष कुमार‚ अशोक कुमार आदि मौजूद रहे। बताया जाता है। की डाला छठ पर्व को लेकर गुरुवार की शाम उपजिलाधिकारी डा, हर्षिता तिवारी तथा तहसीलदार देवेंद्र कुमार यादव एवं राजस्व कर्मियों तथा पालिका कर्मियों के साथ निरीक्षण किया। डाला छठ पूजा को देखते हुए प्रशासन द्वारा एन एच 24 सड़क से घाट जाने वाली सड़क को जाम से मुक्ति दिलाने के लिए दुकानदारों को सही ढंग दुकान लगाने की हिदायत दी। तथा गंगा नदी में बांस एवं बल्ले से बैरिकेडिंग करने का निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि घाट पर दो ऊंचे-ऊंचे बांस के टावर बनाये जाएं। जहां से खड़े होकर सम्पूर्ण घाट पर नजर रखी जाये। उपजिलाधिकारी डा, हर्षिता तिवारी ने कहा कि डाला छठ घाटों की साफ-सफाई के साथ साथ सुरक्षा की भी व्यापक ख्याल रखना अनिवार्य है। आस पास के गंगा घाट पर बैरिकेडिंग कर चेतावनी सूचना पट भी लगाएं। ताकि श्रद्धालु गहरे पानी में नहीं जा सके। वहीं स्वास्थ विभाग की टीम भी डाला छठ घाट पर मुस्तैद रहेगी। घाट पर रोशनी की भी व्यवस्था भी की जाएगी, जिससे भोर पहर घाट पर आने वाले व्रतियों को परेशानी का सामना न करना पड़े।