हिंदू पी.जी.कॉलेज में बी.ए. प्रवेश की दूसरी सूची जारी

हिंदू पी.जी.कॉलेज में बी.ए. प्रवेश की दूसरी सूची जारी

जमानियां। स्टेशन बाजार स्थित हिंदू स्नातकोत्तर महाविद्यालय कला स्नातक (बी.ए.) प्रथम वर्ष में प्रवेश हेतु काउंसिलिंग मंगलवार 14.9.2021 से हो रही थी गुरुवार को द्वितीय सूची प्रवेश संयोजक डॉ संजय कुमार सिंह ने जारी करते हुए बताया कि सामान्य संवर्ग के 98, अन्य पिछड़ा वर्ग के 90 एवं अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति के 72 एवं स्वतंत्रता सेनानी आश्रित 46 अंक प्राप्त करने वाले आवेदकों की काउंसिलिंग की यह द्वितीय सूची जारी की गई है।

विश्वकर्मा पूजा अवकाश के कारण 17.9.2021 को महाविद्यालय बन्द रहेगा। शनिवार को प्रथम व द्वितीय सूची के शिक्षार्थियों की काउंसिलिंग सीट रिक्त रहने तक की जाएगी। महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ शरद कुमार ने बताया कि स्नातक कला संकाय में कुल 903 सीटें विश्वविद्यालय द्वारा आवंटित हैं। इन्हीं सीटों पर महाविद्यालय में संचालित हिंदी, संस्कृत, अंग्रेजी, भूगोल, मनोविज्ञान, अर्थशास्त्र, राजनीतिविज्ञान, इतिहास, समाजशास्त्र एवं दर्शनशास्त्र विषयों हेतु काउंसिलिंग चल रही है। प्रवेशार्थी असुविधा से बचने के लिए तत्काल प्रवेश प्रक्रिया पूर्ण करा लें अन्यथा की स्थिति में आप प्रवेश से वंचित हो सकते हैं। प्रवेश परीक्षा संयोजक ने बताया कि इंटरमीडिएट परीक्षा परिणाम घोषित हो चुका है जबकि अंक पत्र अभी प्राप्त नहीं हुए हैं अतः परीक्षा समिति ने छात्र हित में निर्णय लिया है कि हाई स्कूल का अंक पत्र/प्रमाण पत्र,आरक्षण लाभ के इच्छुक आवेदक सक्षम अधिकारी द्वारा जारी प्रमाण पत्र मूल रूप में तथा इंटरमीडिएट परीक्षा उत्तीर्ण करने सम्बन्धी इंटरनेट पर जारी अंक पत्र की स्व प्रमाणित प्रति के साथ स्वयं उपस्थित होकर प्रवेश प्रक्रिया संपन्न करा लें। इ.डब्लू.एस., स्वतंत्रता सेनानी आश्रित, अल्पसंख्यक एवं दिव्यांग कोटे में प्रवेश इच्छुक छात्र सक्षम अधिकारी द्वारा जारी प्रमाण पत्र अवश्य लाएं। प्रदेश में नई शिक्षा नीति 2020 लागू हो चुकी है और इसी के अनुरूप विषय आवंटित किया जा है अतः महाविद्यालय के आई क्यू ए सी प्रभारी डॉ अरुण कुमार ने प्रवेशार्थियों से अपनी रुचि ज्ञान क्षमता एवं आवश्यकता के अनुरूप संकाय/विषय चुनने की सलाह दी है। इस आशय की जानकारी महाविद्यालय के मीडिया प्रभारी डॉ अखिलेश कुमार शर्मा शास्त्री ने विज्ञप्ति जारी कर दी।