गाजीपुर। बीते दिनों सैदपुर स्थित टाउन नेशनल इंटर कालेज में सीएम योगी की रैली हुई थी। रविवार को सीएम योगी बीजेपी प्रत्याशी पारसनाथ राय के समर्थन में जनसभा को संबोधित करने के लिए सैदपुर आये थे। जिसमें अपने समर्थकों के साथ सुभाष पासी कार्यक्रम में भीड़ जुटाने के लिए जी जान से जुटे हुए थे। लेकिन हुआ कुछ यूं कि हैरान हो गये भाजपाई। गेट पर ही तैनात वहां सुरक्षा कर्मियों द्वारा सुभाष पासी को रोक दिया गया। वहीं रोकने वाला एसआई का नाम करंडा थाना के एसओ वागीश विक्रम सिंह बताया जा रहा है। फिलहाल पूरे घटनाक्रम का वीडियो किसी ने बनाकर इंटरनेट मीडिया पर प्रसारित कर दिया। सुभाष पासी को सुरक्षा कर्मियों द्वारा रोके जाने का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है जिसमें भाजपा की खूब किरकीरी हो रही है। हालांकि विश्वसनीय सूत्रों की मानें तो उस कार्यक्रम में सुभाष पासी का भी हुजूम रैली की एक हिस्सा थी। सुभाष पासी को सुरक्षाकर्मियों द्वारा रोके जाने पर उनके समर्थक कुछ छड़ के लिए आक्रोशित दिखाई दिये। सूत्र यह भी बताते हैं कि जब बीजेपी के वरिष्ठ नेताओं को यह बात मालूम चला तो सुभाष पासी को सम्मान सहित मंच पर बुलाया।