गाजीपुर। नंद बाबा दुग्ध मिशन के तहत मिनी नंदनी कृषक समृद्धि योजना में जिले के 4 लाभार्थियों का चयन किया गया। यह चयन मुख्य विकास अधिकारी संतोष कुमार वैश्य की अध्यक्षता में आयोजित ई-लॉटरी प्रक्रिया के माध्यम से 15 जनवरी, 2025 को किया गया। चयन प्रक्रिया में कुल 58 आवेदकों ने भाग लिया।
इस महत्वाकांक्षी योजना का उद्देश्य गौवंशीय पशुओं की उन्नत नस्लों के उपयोग से दुग्ध उत्पादन में वृद्धि करना है। योजना की कुल लागत 23.60 लाख रुपये है, जिसमें 15% लाभार्थी अंश, 35% बैंक ऋण, और 50% यानी 11.80 लाख रुपये का अनुदान सरकार द्वारा प्रदान किया जाएगा। इस योजना के तहत लाभार्थियों को साहिवाल, गिर, और थारपारकर जैसी उन्नत नस्लों की 10 गौवंशीय पशुओं की इकाइयाँ स्थापित करनी हैं। नस्ल सुधार के लिए पशुओं की खरीद उनके मूल प्रजनन क्षेत्रों से की जाएगी।चयनित लाभार्थियों में विनोद कुमार यादव (खालिसपुर), आशीष यादव (नूरपुर, मुबारकपुर), प्रमोद यादव (बुढ़नपुर), और रमाशंकर पांडेय (चह अब्दुल रहमान) शामिल हैं। मुख्य पशु चिकित्साधिकारी डॉ. ए.के. शाही ने चयनित लाभार्थियों को चयन पत्र प्रदान किए। इस योजना से न केवल किसानों की आय में वृद्धि होगी बल्कि क्षेत्र में दुग्ध उत्पादन को भी बढ़ावा मिलेगा।