मुख्यमंत्री को प्रार्थना पत्र भेजकर लगाईं न्याय की गुहार

मुख्यमंत्री को प्रार्थना पत्र भेजकर लगाईं न्याय की गुहार

ज़मानियां। स्टेशन बाजार निवासी पीड़ित अलाउद्दीन पुत्र रहमान, इस्लाम पुत्र मु0 नूर,जावेद पुत्र अहमद नूर ने नायब तहसीलदार के उत्पीड़न से आजिज आकर तथा अपनी खुद की जमीन को बचाने के लिये मुख्यमंत्री उ0 प्र0 लखनऊ को प्रार्थना पत्र भेजकर न्याय की गुहार लगायी।

पीड़ितों ने बताया कि नायब तहसीलदार बेलगाम होकर गाली गलौज करने पर जहां उतारू हैं। वही जबरिया दबाव बनाकर खुद की भूमि से आटा चक्की, लोहे-पारिया का दुकान तथा अपना सब रिहायशी सामान हटाकर जल्द से जल्द जमीन को खाली करने की हिदायत देते हुए युल्डोजर चलवाकर सभी सब सामान को नष्ट करा देने की धमकी दिया। पीड़ित व्यक्तियों ने कहा कि नायब तहसीलदार एक दबंग व्यक्ति से मोटी कमाई करने के लिये तथा मेरे ही निजी जमीन पर कब्जा दिलाने के लिये बुधवार को रेलवे स्टेशन मौजा बरुईन पहुंचकर पहले बेलगाम होकर गाली गलौज के साथ भूमि खाली करने व मुकदमा करने की धमकी दिया। जब इसकी शिकायत एसडीएम कार्यालय पहुंचकर किया गया। तो उलटे मुकदमा करने की धमकी देते हुए कार्यालय से भगा दिया गया। क्या मुसलमान इस देश का नही, कोई भी अधिकारी आकर जमीन को खाली कराने बुलडोजर चलवाने व मुकदमा करने की सरेआम धमकी दे उत्पीड़न किया जा रहा है। लोगों ने कहा कि ऐसे तानाशाह और एकतरफा कार्यवाई करने वाले अधिकारियों से छुटकारा नही मिला। तो परिवार के सदस्यों के साथ जान देने को मजबूर हो जायेंगे है।