
जमानिया। क्षेत्र के ग्राम बरुईन की रहने वाली शताक्षी राठौर ने अपनी प्रतिभा के बल पर अमेरिका की प्रतिष्ठित जार्ज मैसन यूनिवर्सिटी में आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस में मास्टर डिग्री (द्विवर्षीय पाठ्यक्रम) में प्रवेश पाकर क्षेत्र का नाम रोशन किया है।
शताक्षी राठौर, जो संदीप कुमार सिंह की पुत्री हैं, ने अमेरिका में उच्च तकनीकी शिक्षा प्राप्त करने के लिए कड़ी मेहनत और समर्पण से यह उपलब्धि हासिल की है। उन्होंने आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस एवं मशीन लर्निंग में पोस्ट ग्रेजुएट डिप्लोमा करने का अवसर प्राप्त किया है। उनकी इस सफलता से क्षेत्र में हर्ष की लहर है। संदीप कुमार सिंह ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के ‘बेटी पढ़ाओ, बेटी बचाओ’ अभियान से प्रेरित होकर अपनी पुत्री को उच्च शिक्षा दिलाने का संकल्प लिया और उसे अमेरिका में अध्ययन का अवसर दिलाया। यह समाज के लिए एक प्रेरणादायक संदेश है कि बेटा और बेटी में कोई भेदभाव न करें और बेटियों को भी उनकी इच्छानुसार उच्च शिक्षा प्राप्त करने का अवसर दें। शताक्षी राठौर की इस सफलता पर पूरे गांव में खुशी का माहौल है। गांव और जनपद के कई गणमान्य व्यक्तियों ने इस उपलब्धि पर उन्हें शुभकामनाएं दी हैं। श्री जितेन्द्र सिंह, संसार सिंह, श्याम देव सिंह, उपेन्द्र सिंह, रणविजय सिंह, राजेन्द्र सिंह, संकटा सिंह सहित कई शुभचिंतकों ने शताक्षी को बधाई दी और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की। शताक्षी की यह उपलब्धि न केवल उनके परिवार के लिए बल्कि पूरे गाजीपुर जनपद के लिए गर्व का विषय है।