जमानियां। स्टेशन बाजार स्थित हिंदू स्नातकोत्तर महाविद्यालय के स्नातक द्वित्तीय वर्ष के छात्र शिव बहादुर यादव ने वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय जौनपुर द्वारा आयोजित कुश्ती प्रतियोगिता में अंतर महाविद्यालयी ग्रीको रोमन पुरुष कुश्ती प्रतियोगिता 55 किलोग्राम भार में द्वितीय स्थान प्राप्त किया है।
महाविद्यालय के प्राचार्य प्रो. श्रीनिवास सिंह ने खिलाड़ी को शुभकामनाएं देते हुए उज्जवल भविष्य की कामना की।महाविद्यालय के क्रीडा प्रभारी डॉ संजय कुमार सिंह सहित डां धर्मेन्द्र यादव, सौरभ कुमार सिंह अमित कुमार सिंह आंतरिक गुणवत्ता आश्वासन प्रकोष्ठ प्रभारी प्रो अरुण कुमार पूर्व क्रीड़ा प्रभारी डॉ जितेंद्र कुमार सिंह राकेश चौबे प्रदीप कुमार सिंह मनोज कुमार सिंह कमलेश प्रसाद आदि ने शुभकामनाएं दी। इस आशय की जानकारी महाविद्यालय के मीडिया प्रभारी एवं हिंदी विभाग के सहायक आचार्य अभिषेक तिवारी ने विज्ञप्ति जारी कर दी है।