
गाजीपुर। छत्तीसगढ़ के बीजापुर जिले में स्वतंत्र पत्रकार मुकेश चंद्राकर की निर्मम हत्या के विरोध में गाजीपुर जनपद के पत्रकारों द्वारा एक मौन जुलूस निकाला जाएगा। यह जुलूस 7 जनवरी 2025 को दोपहर 12:00 बजे मिश्रा बाजार स्थित दीनदयाल उपाध्याय की प्रतिमा से सरजू पांडेय पार्क तक निकलेगा।
गाजीपुर पत्रकार एसोसिएशन के जिला अध्यक्ष सूर्यवीर सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि इस विरोध प्रदर्शन में जिले के सभी पत्रकार संगठनों और स्वतंत्र पत्रकारों की उपस्थिति अनिवार्य है। उन्होंने कहा कि यह विरोध न केवल दिवंगत पत्रकार मुकेश चंद्राकर को श्रद्धांजलि अर्पित करने के लिए है, बल्कि पत्रकारों की एकता और सुरक्षा के प्रति जागरूकता का भी प्रतीक है। उन्होंने सभी पत्रकार साथियों से समय पर पहुंचकर शांतिपूर्ण ढंग से दिवंगत पत्रकार के प्रति श्रद्धा व्यक्त करने और पत्रकारिता के प्रति एकजुटता का परिचय देने की अपील की है। इस घटना ने पत्रकार समुदाय को गहरे शोक में डाल दिया है, और सुरक्षा को लेकर चिंता बढ़ा दी है।