जमानिया। नगर पालिका क्षेत्र के वार्ड नंबर 20 पटखौलिया आंशिक भाग द्वितीय के रिक्त पद के लिए शनिवार को 6 लोगों ने नामांकन किया। जिला कार्यक्रम अधिकारी एवं निर्वाचन अधिकारी दिलीप पाण्डेय ने बताया कि वार्ड नं 20 पिछड़ा वर्ग के लिए अनारक्षित सीट है। जिसमें भारतीय जनता पार्टी से विकास जायसवाल और निर्दलीय अभिषेक‚ रजत कुमार जासवाल‚ विशाल वर्मा‚ राबाना परवीन शाहजहां बेगम सहित कुल 6 नामांकन दाखिल किया गया है। उन्होंने बताया कि 24 जून को सामीक्षा की जाएगी।