गाजीपुर।आगामी लोकसभा चुनाव 2024 के दृष्टिगत श्रीमान जिलाधिकारी महोदया एवं पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा जनपद गाजीपुर के विभिन्न थाना क्षेत्र में जाकर संवेदनशील व अतिसंवेदनशील बूथों को चेक किया गया तथा वहां मौजूद आमजनमानस से संवाद करते हुए आगामी लोकसभा चुनाव में अपने मताधिकार का प्रयोग करने हेतु जागरूक किया गया।महोदय द्वारा थाना दिलदारनगर क्षेत्र के कंपोजिट विद्यालय रकसहा, प्राथमिक विधालय उसिया,कंपोजिट स्कूल मिर्चा पर मौजूद लोगों से संवाद किया गया। तत्पश्चात थाना दिलदार नगर क्षेत्रांतर्गत ग्राम रकसहा में केंद्रीय बल सीआईएसएफ के अधिकारियों तथा जवानों एवं पुलिस बल के साथ एरिया डोमिनेशन पैदल गस्त किया गया। इस अवसर पर अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण, क्षेत्राधिकारी जमानिया, एसडीएम जमानिया व सेवराई, प्रभारी निरीक्षक जमानिया/दिलदारनगर तथा अन्य अधिकारी एवं कर्मचारीगण उपस्थित रहे।