
गाजीपुर। पुलिस अधीक्षक महोदय ने आज दिनांक 19 मई 2025 को पुलिस लाइन गाजीपुर का दौरा किया। उन्होंने प्रशिक्षण के लिए आने वाले रिक्रूट आरक्षियों के लिए तैयार किए जा रहे आरटीसी बैरक, मेस, वॉशरूम, विद्यालय और पुलिस हॉस्पिटल आदि का गहन निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने संबंधित अधिकारियों और कर्मचारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश भी दिए।
पुलिस अधीक्षक ने रिक्रूट आरक्षियों के रहने, खाने-पीने, प्रशिक्षण और स्वास्थ्य संबंधी सुविधाओं का जायजा लिया और यह सुनिश्चित करने के निर्देश दिए कि उन्हें किसी प्रकार की असुविधा न हो। उन्होंने बैरकों की साफ-सफाई, मेस में गुणवत्तापूर्ण भोजन की व्यवस्था और हॉस्पिटल में आवश्यक चिकित्सा सुविधाओं की उपलब्धता पर विशेष ध्यान देने को कहा। इस अवसर पर अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण, क्षेत्राधिकारी लाइन, प्रतिसार निरीक्षक और अन्य पुलिस अधिकारी एवं कर्मचारी भी मौजूद रहे। पुलिस अधीक्षक ने सभी को आपसी समन्वय से काम करने और प्रशिक्षण को सुचारू रूप से संपन्न कराने के लिए प्रेरित किया। पुलिस अधीक्षक का यह निरीक्षण आगामी प्रशिक्षण सत्र की तैयारियों को लेकर पुलिस विभाग की गंभीरता को दर्शाता है। विभाग यह सुनिश्चित करने में जुटा है कि नए रंगरूटों को एक बेहतर और सुविधायुक्त माहौल में प्रशिक्षण प्राप्त हो सके, जिससे वे भविष्य में बेहतर पुलिसकर्मी के रूप में अपनी सेवाएं दे सकें।