जमानियॉ। स्थानीय ब्लाक मुख्यालय पर शनिवार को हुए प्रमुख क्षेत्र पंचायत के मतदान में सपा समर्थित उम्मीदवार मनीषा कुशवाहा 67 मत पाकर 8 मतों से विजयी घोषित हुई जबकि निर्दलीय उम्मीदवार पूजा तिवारी को 59 मत प्राप्त हुआ।
पूर्वाह्न 11 बजे शुरू हुआ मतदान मध्याह्न 3 बजे तक चला। जिसमें कुल 130 मतों में 129 मत पड़े। जिसमें 126 मत बैध तथा 03 मत अबैध रहे। सपा समर्थित प्रत्याशी मनीषा कुशवाहा को 67 मत व निर्दलीय प्रत्याशी पूजा तिवारी को 59 मत प्राप्त हुए। पुलिस विजयी प्रत्याशी को जिला मुख्यालय ले गई। विजय की घोषणा होते ही सपा कार्यकर्ताओं में खुशी की लहर दौड़ गई तथा एक दूसरे को मिठाई खिलाकर बधाई दी गई।